उत्तराखंड

uttarakhand

उधम सिंह नगर जिला कोरोना संक्रमण मुक्त, चारों जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Apr 23, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 10:25 AM IST

उधम सिंह नगर जिला मौजूदा समय मे कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है. जिले में पाए गए कोरोना संक्रमित चार मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब जिला कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है.

Rudrapur
उधम सिंह नगर जिला हुआ कोरोना संक्रमण मुक्त

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के लिए अच्छी खबर आयी है, जिले के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है. जिनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 14 दिन का क्वॉरेंटाइन किया गया है.

उधम सिंह नगर में चारों जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव.

जनपद उधम सिंह नगर में 4 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. रिपोर्ट आने के बाद जमातियों को पकड़ने गई टीम को भी क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन अब चारों जमातियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन सहित जिले की जनता ने भी राहत की सांस ली है और इस समय उधम सिंह नगर जिले में कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं है.

बता दें, 1 अप्रैल को रामपुर उत्तरप्रदेश से उधम सिंह नगर जिले में गुपचुप तरीके से प्रवेश करने वाले 13 जमातियों को पकड़ा गया था. जिसके बाद स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण करते हुए पंतनगर स्थित होस्टल में क्वारंटाइन कर सैम्पल लिए गए थे, जिसमें से 3 अप्रैल को3 जमातियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

पढ़े-सामाजिक संगठन 'हमारी पहल' जरूरतमंदोंं को बांट रहा राशन

वहीं, उसके कुछ दिन बाद बाजपुर क्षेत्र से पकड़े गए एक जमाती की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, हालांकि जिले के खाते में आए 4 कोरोना पॉजिटिव में से तीन मरीज हल्द्वानी के रहने वाले हैं. जबकि एक मरीज बाज़पुर का रहने वाला है. जिनका इलाज हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था. लेकिन मंगलवार को चारों मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चारों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा गया है.

पढ़े-हरिद्वारः कुंभ निर्माण कार्य फिर से शुरू, सरकार ने दी सशर्त अनुमति

वहीं, उधम सिंह नगर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शैलजा भट्ट ने बताया कि उधम सिंह नगर में कोरोना वायरस के 4मरीज पॉजिटिव आए थे. चारो मरीजों को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां उपचार के बाद उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई है. हालांकि सीएमओ शैलजा भट्ट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करते रहें.

Last Updated : Apr 24, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details