रुद्रपुर:गदरपुर में सड़क निर्माण के दौरान कुछ युवकों द्वारा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पर हमला (Attack on Rudrapur BJP District Vice President) करने का आरोप है. मारपीट में भाजपा नेता को गंभीर चोटें आई हैं. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में धरना दिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीनों आरोपी गिरफ्तार: सूचना पाकर गदरपुर विधायक, रुद्रपुर विधायक सहित पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे. एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manju Nath TC) के आश्वासन पर कार्यकर्ता धरने से उठे. हालांकि पुलिस टीम ने हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर में भाजपा नेता राजेश गुंबर के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट (Rudrapur BJP leader assaulted) के बाद बवाल हो गया. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने थाने में धरना दिया. सूचना पर रुद्रपुर विधायक और गदरपुर विधायक और रुद्रपुर मेयर मौके पर पहुंचे.
सड़क निर्माण के दौरान बीजेपी नेता का सिर फोड़ा. पढ़ें- देहरादून रणवीर फर्जी एनकाउंटर केस में 5 पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत व्यापारियों ने बंद कराया बाजार: इस दौरान व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया. बढ़ते घटनाक्रम को देखते हुए एसएसपी भी मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं और व्यापारियों से वार्ता की गई. मारपीट करने वाले युवकों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने धरना समाप्त किया. दरअसल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश गुंबर शहर में पीडब्ल्यूडी की सड़क का काम करा रहे थे. आरोप है कि काम के बीच में अफसाक नाम का युवक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और सड़क को लेकर विवाद करने लगे.
पढ़ें-कोटाबाग में ढाई साल की मासूस के साथ रेप, खून से लथपथ हालत में मिली बच्ची, हालत गंभीर
सड़क निर्माण के दौरान युवक ने किया विवाद: इस दौरान अफसाक धमकी देते हुए चला गया. कुछ देर में अफसाक अपने साथियों के साथ हाथ में हथियार लेकर मौके पर पहुंचा और राजेश गुंबर हमला बोल दिया. जिसमे भाजपा नेता के सिर में चोट लग गई. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारी थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लगभग दो घंटे चले घटनाक्रम के बाद एसएसपी के आश्वासन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने धरना समाप्त किया.
एसएसपी ने क्या कहा:एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि देर शाम भाजपा नेता के साथ मारपीट की सूचना थाने को मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.