उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में बेहोशी की हालत में मिला उबर कैब ड्राइवर, CPU ने पहुंचाया अस्पताल - cab driver from Moradabad

नोएडा से बरेली तक उबर के माध्यम से बुक कराई गई कार का चालक आज सुबह रुद्रपुर के डीडी चौक में बेहोशी की हालत में सीपीयू को मिला. इस दौरान चालक का पर्स, मोबाइल व कार की चाभी गायब मिली. सीपीयू द्वारा चालक को जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

cab driver from Moradabad
cab driver from Moradabad

By

Published : Sep 17, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:23 PM IST

रुद्रपुर:नोएडा से बरेली के लिए उबर के माध्यम से एक शख्स ने कार बुक करा कर चालक को नशीला पदार्थ खिला कर उसे बेहोशी की हालत में रुद्रपुर में छोड़ दिया. आरोप है कि चालक का मोबाइल, पर्स व कार की चाभी आरोपी ले गया. सुबह बेहोशी की हालत में सीपीयू द्वारा चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस पीड़ित के पूरी तरह होश में आने का इंतजार कर रही है.

बता दें, नोए़डा से सवारी लेकर बरेली पहुंचा उबर कैब ड्राइवर संदिग्ध परिस्थितियों में डीडी चौक पर बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची सीपीयू की टीम ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया और वाहन को कब्जे में लेते हुए चौकी में खड़ा कर दिया है. पुलिस आशंका जता रही है कि चालक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ है. चालक का मोबाइल, पर्स और कार की चाभी गायब मिली है.

पुलिस के मुताबिक ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी पाकेन्द्र सिंह नोएडा में कैब चलाता है. कल एक व्यक्ति ने उबर के जरिये नोएडा से बरेली के लिए कार बुक कराई थी. रास्ते में सवारी द्वारा उसे पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया गया. बरेली के बाद वह रुद्रपुर कैसे पहुंचा उसे कुछ भी याद नहीं है.

पढ़ें- ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

आशंका जताई जा रही है कि कैब ड्राइवर से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उसे कुछ नशीला पदार्थ पिलाया गया है. चालक के अनुसार उसका मोबाइल, पर्स व कार की चाभी गायब है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि डीडी चौक में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में रास्ते में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और कार को कब्जे में लेते हुए चौकी में खड़ा कर दिया है. चालक के होश में आने के बाद कुछ स्थिति साफ हो पाएगी.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details