बाजपुर: केलाखेड़ा में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बता दें कि किच्छा का रहने वाला श्याम पाल अपने साथी रवि के साथ किच्छा से काशीपुर आ रहा था. तभी केलाखेड़ा नेशनल हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे श्याम पाल और रवि की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही केला खेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.