उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंजः सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Two youths killed in road accident

सितारगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है एक युवक सेना में भर्ती हो गया था. कुछ दिनों बाद उसे ट्रेनिंग के लिए जाना था.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Mar 25, 2022, 9:50 PM IST

सितारगंंजःउधमसिंह नगर के सितारगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है. डॉक्टर के मुताबिक, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों बाइक सवारों की मौत हुई है.

शुक्रवार दोपहर दो दोस्त राजू सिंह (22 वर्ष) और अंग्रेज सिंह (26 वर्ष) निवासी ग्राम बिरिया भूड़, नानकमत्ता किसी काम से बाइक से सितारगंज जा रहे थे. जैसे ही दोनों युवक किच्छा रोड आरके ढाबा के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक घायल हो गए. घायलों को सितारगंज अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उधर घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः वाल्मीकि समाज और व्यापारी आमने-सामने, पुलिस प्रशासन ने शांत कराया मामला

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. साथ ही दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक अंग्रेज सिंह का आर्मी में सलेक्शन भी हो गया था. अंग्रेज सिंह अपने पीछे एक बेटा और पत्नी को छोड़ गए हैं. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details