उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक की हाल ही में हुई थी शादी - सड़क हादसे सितारगंज

सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. मरने वालों में एक का नाम अशोक राणा था, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी.

Sitarganj
Sitarganj

By

Published : Sep 1, 2021, 2:58 PM IST

रुद्रपुर: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है. हादसे का शिकार हुए एक युवक की शादी तो पांच महीने पहले ही हुई थी.

जानकारी के मुताबिक घटना सितारगंज के सिडकुल इलाके की है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. नानकमत्ता के कनपुरा मटिहा निवासी अशोक राणा (25) अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तभी सिडकुल रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पढ़ें-हरिद्वार में कार ने मारी टक्कर तो हवा में उछले बाइक सवार, देखिए VIDEO

राहगीरों ने पुलिस और 108 को मामले की सूचना दी. राहगीरों की मदद से दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अशोक राणा की मार्च में ही शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा हॉस्पिटल पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details