रुद्रपुर: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है. हादसे का शिकार हुए एक युवक की शादी तो पांच महीने पहले ही हुई थी.
जानकारी के मुताबिक घटना सितारगंज के सिडकुल इलाके की है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. नानकमत्ता के कनपुरा मटिहा निवासी अशोक राणा (25) अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तभी सिडकुल रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.