रुद्रपुर: जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिडकुल पारले चौक और सितारगंज के पीपलिया चौराहे का है. जहां पर अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि कल देर रात पंतनगर थाना स्थित सिडकुल क्षेत्र के पास नीरज ऑफिस से लौटते वक्त रास्ते में अपने दोस्त के साथ बस का इंतजार कर रहा था. तभी लकड़ियों से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर नीरज के ऊपर पलट गया. जिसमें नीरज की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके दोस्त ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. नीरज पारले फैक्ट्री में काम करता था और वह मूल रूप से जिला अल्मोड़ा के द्वाराहाट के छतरपुर का रहने वाला था.