उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में हथियारों के दो तस्कर गिरफ्तार, पांच तमंचे और कारतूस बरामद - kashipur crime news

काशीपुर में पांच देसी तमंचों व कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग लंबे समय से हथियारों की तस्करी कर रहे थे.

two-youths-arrested-with-five-country-made-pistols-in-kashipur
पांच देसी तमंचों और कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:18 PM IST

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जिले की एसओजी टीम ने संदिग्ध हालत में घूम रहे दो युवकों को देसी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया. वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

काशीपुर एसपी प्रमोद कुमार ने आज कोतवाली परिसर में खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे दो युवकों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने नाम अब्दुल रजा मंसूरी पुत्र अशरफ अली निवासी ग्राम बरखेड़ा पांडे तथा रिजवान सैफी पुत्र शौकीन सैफी निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई बताया.

पढ़ें-रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप

तलाशी लेने पर अब्दुल रजा मंसूरी के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर तथा तीन तमंचे 315 बोर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. वहीं रिजवान सैफी के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद हुये.

पढ़ें-उत्तराखंड में एक खास समुदाय के लोग कर रहे पलायन, धामी सरकार ने जारी किया अलर्ट

पुलिस ने दोनों आरोपियों का 3/25 आर्म्स एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है. वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ठाकुरद्वारा क्षेत्र के तसलीम नामक व्यक्ति से उक्त तमंचे खरीद कर काशीपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते थे. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों ने कई लोगों को अवैध असलहे बेचे हैं, जिनके मोबाइल फोन में रिकॉर्ड मौजूद हैं. जिनकी जांच की जा रही है. साथ ही आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details