खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में इन दिनों जहर खुरानी गिरोह लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. दिल्ली से खटीमा आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस में दो युवकों से गिरोह ने लूटपाट की. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की जेब से हजारों रुपए और मोबाइल लूटे लिए गए हैं. बस के परिचालक ने पुलिस की मदद से दोनों बेहोश युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौर हो कि रोडवेज की बसों में फिर जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. जो लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. वहीं टनकपुर डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से खटीमा आ रही थी. जिसमें परिचालक ने दो युवकों को बेहोश अवस्था में देखा, जिन्हें जहर खुरानी गिरोह ने अपना निशाना बनाया था. जिसके बाद परिचालक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और परिचालक ने दोनों युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है.