रुद्रपुर:बीती रात रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. राहगीरों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.आज दोनों युवकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बीती दे रात रुद्रपुर की काशीपुर रोड पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया तो वहीं एक ने उपचार के दौरान आज सुबह दम तोड़ा.
पढ़ें-इस महीने के अंत तक दून पहुंच सकते हैं कोच वसीम जाफर, खिलाड़ियों से होंगे रूबरू