उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - युवक की हत्या काशीपुर

काशीपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों की मौत के बाद से शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम नजरिया बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने आत्महत्या की है.

दो युवकों की मौत.

By

Published : Oct 13, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 3:32 PM IST

काशीपुर:शहर के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दोनों युवकों का शव फंसे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों अलग-अलग क्षेत्र की घटना है.

संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की मौत.

बता दें कि काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम ब्रह्म नगर में विनोद कुमार नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह विनोद की मां उसको चाय देने के लिए कमरे में गई. लेकिन कमरे का दरवाजा ना खुलने पर घर के लोग एकत्र हो गए. दरवाजा खोलकर देखा तो विनोद कुमार फांसी पर लटका हुआ मिला.

पढे़ं-दशहरा मेला: 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, शहर के ही एक दूसरे युवक ब्रजभूषण का भी शव कमरे में भीतर फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की बात कही जा रही है. वहीं मृतक के परिजन का कहना है कि विनोद कुमार शराब का आदी था.

Last Updated : Oct 13, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details