उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत - Death in road accident

काशीपुर के पैगा पुलिस चौकी के सामने खड़े सीज वाहनों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत

By

Published : Oct 9, 2020, 3:16 PM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पैगा पुलिस चौकी के सामने कतार में खड़े सीज वाहनों से तेज रफ्तार बालू से भरा ट्रक टक्करा गया. घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, उत्तर प्रदेश के ग्राम दौलपुरी निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद नाबाइस और महुआखेडगंज के वॉर्ड नं 8 निवासी शाहरुख पुत्र मोहम्मद आसिम आपस में ममेरे फुफेरे भाई थे. दोनों ही खनन का काम किया करते थे. बीते दिन देर रात तकरीबन डेढ़ बजे रामनगर से मुरादाबाद बालू से भरा ट्रक लेकर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें :पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता: AAP प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

इस दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पैगा के सामने सीज ट्रकों में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालू से भरे ट्रक तथा सीज बड़े वाहनों के परखच्चे उड़ गए. डंपर सवार दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details