रुद्रपुर: लॉकडाउन की वजह से शराब की सभी दुकानें बंद हैं. शराब माफिया इस मौके का फायदा उठा रहे हैं. माफिया लोगों तक कच्ची शराब पहुंचाने में लगे हैं. सिडकुल चौकी पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए दोनों आरोपी ट्रांजिट कैंप इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम समीर विश्वास और सोनू मजूमदार हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है.