उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी शराब तस्करी, 100 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार - रुद्रपुर में कच्ची शराब बरामद

लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में शराब माफिया ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर

By

Published : Apr 14, 2020, 9:03 AM IST

रुद्रपुर: लॉकडाउन की वजह से शराब की सभी दुकानें बंद हैं. शराब माफिया इस मौके का फायदा उठा रहे हैं. माफिया लोगों तक कच्ची शराब पहुंचाने में लगे हैं. सिडकुल चौकी पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए दोनों आरोपी ट्रांजिट कैंप इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम समीर विश्वास और सोनू मजूमदार हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें-गेहूं काटते समय महिला का थ्रेसर में फंसा दुपट्टा, दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो युवक थैला ले कर घूम रहे हैं. पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो दोनों युवक भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उनसे पास करीब 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details