खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को पुलिस ने 21 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख रुपये के लगभग बताई जा रही है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी स्मैक तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज सितारगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजटी चौराहे से स्कूटी पर सवार 2 युवकों को पकड़ा है. दोनों युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दोनों युवकों की पहचान मोहम्मद साबिर और मोहम्मद शाहिद निवासी वार्ड नंबर 8 सितारगंज के रूप में हुई है.