रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप पुलिस ने स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन अन्य युवक को लूट की योजना बनाने के आरोप में पकड़ा है. पांचों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया ने कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चामुंडा मंदिर के पास दो संदिग्ध युवक खड़े है. मुखबिर की सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी विनोद फर्त्याल अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया. दोनों युवक की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 24.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें-रुड़की में आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच चली गोली, दो घायल
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम महेंद्र राजपूत निवासी आजाद नगर और सोनू वाल्मी निवासी चामुंडा मंदिर बताया है. पुलिस के मुताबिक ये स्मैक वो बिलासपुर अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे, जिसकी पुड़िया बनाकर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बेचते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर किया है.
लूट की योजना बनाने तीन गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस ने मंगलवार देर शाम लूट की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू और एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक मदर डेरी के एक कर्मचारी को लूटने की योजना बना रहे थे. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किय गया.