उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहन से मिलने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत नाजुक - rudrapur road accident news

एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

स्कूटी पर सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी.

By

Published : Sep 17, 2019, 7:50 PM IST

रुद्रपुर:सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिले भर में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. बावजूद सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां तीन पानी के पास एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी.

स्कूटी पर सवार दो युवकों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी.

आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, दूसरे युवक को गम्भीर चोट आई है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, मदद के बहाने देते थे धोखा

जानकारी के अनुसार बरेली उत्तरप्रदेश के फरीदपुर निवासी अतुल गुप्ता अपने दोस्त गौरव के साथ रुद्रपुर अपनी बहन से मिलने आ रहा था. रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से अतुल गुप्ता की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्ऱॉली को कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details