खटीमा:वन विभाग की टीम ने चकरपुर के जंगलों में एक लकड़ी तस्कर को सागौन का पेड़ काटते हुए रंगेहाथ पकड़ा. वहीं, पकड़े गए लकड़ी तस्कर की निशानदेही पर दूसरे लकड़ी तस्कर को भी घर से सागौन की लकड़ी के साथ हिरासत में लिया गया. वन विभाग ने दोनों लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें:जान जोखिम में डालकर बीमार महिला को कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल
खटीमा वन विभाग की गश्ती टीम ने चकरपुर के जंगलों में सागौन का पेड़ काटते हुए एक लकड़ी तस्कर बालकृष्ण को पकड़ा. पूछताछ पर पता चला कि उसके साथ तीन लकड़ी तस्कर भी इस कार्य में लिप्त हैं. पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने गौहर पटिया निवासी लकड़ी तस्कर कृष्णलाल को उसके घर से पकड़ा.
वन विभाग की टीम ने इस दौरान एक मोटरसाइकिल और सागौन के पेड़ की लकड़ी भी जब्त की है. पकड़े गए दोनों लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने वन अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.