उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Death Of Two Women: रुद्रपुर में दो महिलाओं की मौत, एक ने किया सुसाइड, दूसरी हुई हादसे का शिकार - Death Of Two Women

उधम सिंह नगर जनपद में दो थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की मौत हो गई. एक महिला की मौत सड़क हादसे में हो गई. दूसरी महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jan 23, 2023, 1:20 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप और पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला की मौत हादसे में हुई, जबकि दूसरी महिला ने सुसाइड किया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. दोनों महिलाओं की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.

पहली घटना पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरी चौकी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक यहां बीती देर रात 112 पर सूचना मिली कि ग्राम बरी में एक महिला अपनी स्कूटी से रुद्रपुर से सितारगंज अपने घर जा रही थी. तभी बरा थाना क्षेत्र में उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैराफिट से टकरा गई है. हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल महिला को किच्छा अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला रुद्रपुर में गार्ड के पद पर नौकरी करती थी, जो तलाकशुदा थी. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
ये भी पढ़ें-Single Use Plastic: खटीमा में दुकान पर एसडीएम का छापा, 1 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त

दूसरा मामला ट्रांजिट कैंप इलाके का है. यहां पर 22 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला का पति अशोका लीलैंड में काम करता है. बीती देर रात पति पड़ोस में पार्टी में गया हुआ था. तभी अज्ञात कारणों के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली. देर रात मकान मालिक ने परिजनों को महिला की मौत की सूचना दी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details