उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अफीम की खेप के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, झारखंड से पिछले 10 सालों से कर रही थी सप्लाई - Two women arrested for supplying opium

पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस को हाथ बड़ी सफलता लगी. पुलिस ने अफीम की सप्लाई करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार (Two women supplying opium arrested) किया है. दोनों महिलाओं से डेढ़ किलो अफीम बरामद (One and a half kilos of opium recovered from women) की है. दोनों महिलाएं सगी बहनें हैं.

Etv Bharat
अफीम की खेप के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

By

Published : Nov 30, 2022, 5:09 PM IST

रुद्रपुर:थाना पुलभट्टा और एडीडीएफ की टीम ने अफीम के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार (Two women supplying opium arrested ) किया है. गिरफ्तार दोनों महिलाए सगी बहनें हैं. ये दोनों महिलाएं झारखंड से अफीम की खेप लाकर ट्रांजिट कैंप में सप्लाई (Supply from Jharkhand to opium transit camp) करती थीं. दोनों महिला तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं, बरामद अफीम की कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है.

उधम सिंह नगर पुलभट्टा पुलिस और एडीटीएफ की टीम को नशे के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र से डेढ़ किलो अफीम के साथ दो महिलाओ को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कल शाम पुलिस को सूचना मिली थी की यूपी से भरी मात्रा में नशे की खेप लाई जा रही है. जिसपर संयुक्त रूप से बहेड़ी किच्छा रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

पढे़ं-शीतकाल में वन्यजीवों की हलचल पर रहेगी नजर, गंगोत्री नेशनल पार्क में लगेंगे 40 ट्रैप कैमरे

चेकिंग अभियान के दौरान बरेली से किच्छा की ओर दो महिलाएं आती हुई दिखाई दी. शक होने पर जब पुलिस ने महिलाओं की चेकिंग की गई तो उनके बैग से लगभग डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई. आरोपी महिलाओं ने बताया वह झारखंड से अफीम की खेप लाकर ट्रांजिट कैंप निवासी डॉक्टर प्रताप यादव को बेचते थे. वह पिछले 8 से 10 सालों से डॉ. प्रताप यादव को अफीम की सप्लाई कर रही हैं. 30 अक्टूबर को डॉक्टर प्रताप यादव को पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में जेल भेज दिया था. आज वह उसके बेटे अंकित यादव को अफीम की खेप देने जा रहे थे. आरोपियों ने अपना नाम आरती मिस्त्री, निवासी झारखंड और आरती देवी निवासी बिहार बताया है. दोनों महिलाएं सगी बहनें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details