काशीपुर: बच्चों के विवाद में दबंग ने दो महिलाओं को जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि बच्चों के विवाद में बड़े कूद गए और हॉकी से महिलाओं की जमकर पिटाई की. घटना काशीपुर के विजयनगर नई बस्ती कॉलोनी का है. जहां बच्चों के विवाद में अफरोज अपनी बेटी के साथ पड़ोसी नदीम और वजीर से बात कर रही थी.
काशीपुर: बच्चों के विवाद में बीच सड़क दे-दना-दन - काशीपुर के विजयनगर नई बस्ती
बच्चों के विवाद में दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क हॉकी से पीट दिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
![काशीपुर: बच्चों के विवाद में बीच सड़क दे-दना-दन Women are beaten up in dispute between children](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7557026-36-7557026-1591782772620.jpg)
बच्चों के विवाद में बीच सड़क दे-दना-दन.
बच्चों के विवाद में बीच सड़क दे-दना-दन
ये भी पढ़ें:IMA में चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड, मास्क के साथ कैडेट्स ने किया कदमताल
इसी दौरान दोनों दबंगों ने हॉकी से महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया. बीच सड़क महिलाओं की पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए महिलाओं को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया. घटना के बाद पीड़ितों ने काशीपुर कोतवाली में नदीम और वजीर के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.