उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: खूनी संघर्ष में गुलदार की मौत, दो बाघों ने उतारा मौत के घाट - two tigers killed Guldar in khatima

खटीमा में एक गुलदार का शव सुरई रेंज में मिला है. बताया जा रहा है कि वन्यजीव संघर्ष में दो बाघों ने गुलदार को मौत के घाट उतार दिया. गश्ती टीम की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two tigers killed Guldar in khatima
वन्यजीव संघर्ष में गुलदार की मौत

By

Published : Mar 5, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 10:18 PM IST

खटीमा: सुरई वन रेंज में वन्यजीव संघर्ष में दो टाइगर के हमले में गुलदार की मौत हो गई. गुलदार को मारने के बाद दोनों बाघ कई घंटों तक शव के पास मंडराते रहे. वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने गुलदार के शव को टाइगर के कब्जे से छुड़ाया. गुलदार के शव का दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया.

सुरई वन रेंज में गश्ती दल ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दी कि कक्ष संख्या 46 में एक गुलदार का शव दिखा है. गश्ती दल की सूचना पर रेंजर सुरई रेंज सुधीर कुमार और एसडीओ शिवराज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन अधिकारियों ने मौके पर देखा कि दो टाइगर गुलदार के शव के पास टहल रहे हैं. साथ ही टाइगर काफी आक्रामक दिखायी दे रहे थे.

वन्यजीव संघर्ष में गुलदार की मौत

ये भी पढ़ें:8 मार्च से शुरू होगा वसंतोत्सव, उत्तराखंड को पुष्प प्रदेश बनाना चाहते हैं राज्यपाल गुरमीत सिंह

वन अधिकारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद टाइगर को वहां से हटाया और गुलदार के शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जहां दो वेटनरी डॉक्टरों के पैनल ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया. वन अधिकारियों ने बताया कि वन्य जीव संघर्ष में टाइगर ने गुलदार को मारा है. मृतक मादा गुलदार की उम्र सात से आठ साल के लगभग है.

Last Updated : Mar 5, 2022, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details