काशीपुर: बीते रोज हुए डबल मर्डर के बाद मंगलवार को अल्ली खां मोहल्ले में तनाव देखा गया. आसपास के थाना क्षेत्र का पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में तैनात थी. नवदंपति के शवों को दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, देर शाम शवों को पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. बताया जा रहा है कि मृतका नाजिया ढाई महीने की गर्भवती थी.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि हत्या में युवती के पिता मुजम्मिल, भाई मोहसिन, मामा अफसर अली और जौहर अली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए फिलहाल दो टीमें गठित कर दी गई हैं. आज रात से उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी.
पढ़ें-काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता और भाई फरार
बता दें कि बीती शाम (7 सितंबर) एक नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दरअसल, मृतका के पिता मुजम्मिल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के शरीफ नगर के रहने वाले हैं. 15 साल पहले वो काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में आकर बस गए थे.
इसी मोहल्ले में रहने वाले राशिद पुत्र कमरुद्दीन ने मुजम्मिल की बेटी नाजिया उर्फ मुन्नी से तकरीबन 3 महीने पहले ही नजीबाबाद में रहने वाले अपने रिश्तेदार की मदद से वहां की एक मस्जिद में प्रेम विवाह किया था. तभी से ही राशिद और नाजिया फरार थे. दो दिन पहले ही मुजम्मिल ने राशिद के पिता कमरुद्दीन से कहकर दोनों को बुलवाया था. नाजिया और राशिद दवा लेकर अपने घर आ ही रहे थे कि घर के पास ही बैठे मुजम्मिल और उसके बेटे ने दोनों को गोली मार दी. राशिद और नाजिया की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-नवविवाहित जोड़े को विश्वास में मिला धोखा, नसीब हुई मौत
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. आज शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शवों परिजनों को सौंप दिये गए. पूरी सुरक्षा के बीच दोनों को सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया गया है.
घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने फोन पर बताया कि हत्या आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गई हैं. लड़की के पिता मुजम्मिल भाई मोहसिन, मामा जौहर अली और अफसर अली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक राशिद 8 भाई बहनों के चौथे नंबर का था. जबकि, नाजिया 6 भाई बहनों में तीसरे नम्बर की थी.