उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलेज में नई कार चला रहे थे प्रोफेसर, बैक करते समय दो छात्राओं को कुचला - छात्रों ने कार के शीशे तोड़

पुलिस के बीच में आने के बाद मामला शांत हुआ. गुस्साए छात्रों ने प्रोफेसर की कार में तोड़फोड़ भी की थी.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Mar 8, 2021, 5:06 PM IST

रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय परिसर में दो छात्राएं प्रोफेसर की कार की चपेट में आने से घायल हो गईं. इसको लेकर अन्य छात्रों ने वहां काफी हंगामा किया और प्रोफेसर की कार के शीशे तोड़ दिए. मामला बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने आकर मामला शांत करवाया. घायल छात्राओं को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक गणित के प्रवक्ता रघुवेंद्र मिश्रा ने दो-तीन दिन पहले ही आई-10 कार ली है. जिसके लेकर वो सोमवार को कॉलेज आए थे. कार बैक करते समय उनके पैर ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर पड़ गया. तभी पीछे से आ रही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता और तन्नू कार की चपेट में आने से घायल हो गईं.

पढ़ें-कोटद्वार के घर में मृत मिला युवक, हाथ में मिले चाकू और चम्मच

यह देख मौके पर छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लग गया. आक्रोशित छात्रों ने शिक्षक की कार के शीशे तोड़ दिए. हालांकि हंगामे के दौरान शिक्षक को पीटने कि बात भी सामने आ रही है. बाद में शिक्षकों और पुलिस ने बीच में आकर मामला शांत कराया. दोनों घायल छात्राओं को उपचार के लिए रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि प्रोफेसर की कार की चपेट में आने से दो छात्राएं घायल हो गयी थी. गुस्साए छात्रों ने कार में तोड़फोड़ कर दी थी. हालांकि बाद में पुलिस ने मामला शांत करा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details