खटीमा :दिवाली के दिन सितारगंज से आग लगने की खबर सामने आई. यहां मुख्य चौक पर स्थित दो मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
उधम सिंह नगर के सितारगंज में दीपावली के दिन मुख्य बाजार की एक कन्फेक्शनरी व बेकर्स की दो मंजिला दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान से निकलती आग की लपटें देखकर पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान का ताला तोड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया.