काशीपुर: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने अपनी तबाही मचाई हुई है. उधमसिंह नगर के काशीपुर मोहल्ला अल्ली खां के मधुबन नगर से ऐसी ही खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें हर किसी को विचलित कर रही हैं. ढेला में तीन दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गये. मकानों के गिरने का ये मंजर कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Watch: काशीपुर में ताश के पत्तों की तरह ढहे दो मंजिला मकान, ढेला नदी में समाये - Houses in Kashipur Dhela River
काशीपुर में ढेला नदी कहर बरपा रही है. बीती रात कई मकान भरभराकर ढेला नदी में जा समाये. मकानों के गिरने का ये मंजर कैमरे में कैद हुआ है. काशीपुर में मकानों के नदी में समाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. काशीपुर में अभी तक पांच मकान ढेला नदी में समा गये हैं.
![Watch: काशीपुर में ताश के पत्तों की तरह ढहे दो मंजिला मकान, ढेला नदी में समाये Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-08-2023/1200-675-19279612-thumbnail-16x9-hg.jpg)
बता दें पूरे उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर तराई तक में हो रही बारिश के चलते यातायात मार्ग अवरुद्ध हुए पड़े हैं. जगह-जगह बादल फटने, भूस्खलन जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. काशीपुर में भी पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते पहाड़ का पानी मैदान की तरफ बढ़ने से काशीपुर में ढेला नदी उफान पर है. नदी के आसपास के मकान खतरे की जद में आ गए हैं. बीती रात एक दो मंजिला मकान कुछ ही सेकंड में भरभरा कर गिर गया. गनीमत, रही कि मध्यरात्रि हुये इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. उफान पर आई ढेला नदी लगातार किनारे पर कटाव करती जा रही है. इस स्थिति से शासन प्रशासन भी भली भांति अवगत है. इसके बाद भी वह बेबस नजर आ रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज मौसम है साफ, लेकिन खतरा टला नहीं, देहरादून और बागेश्वर में हुई रिकॉर्ड बारिश
बीती रात 1.30 बजे के आसपास नदी के भू कटाव के चलते डिजाइन सेंटर के पास बस्ती में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरकर ढेला नदी में समा गया. इसके साथ ही आसपास के मकानों में भी दरारें पड़ गई हैं. नदी के उफान को देखते हुए ढेला के आस पास की बस्ती को खाली करा लिया गया है. यहां अभी तक 5 मकान ढेला नदी में समा चुके हैं. कई मकान गिरने के कगार पर हैं. यहां एक मंदिर भी ढेला नदी में समाने की कगार पर है. अभी पिछले दिनों NH 74 पर ढेला नदी के बना पुल भी नदी में समा गया था. अब दो मंजिला मकान का ढेला नदी में समाने की वीडियो सामने आया है. तहसीलदार काशीपुर यूसुफ अली ने बताया रात में तीन मकान ढेला नदी में समा गए. जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. बेघर हुए लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया जा रहा है. साथ ही उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा.