खटीमा:तीन कुमाऊं रेजिमेंट के कुटरा निवासी जवान चंद्रशेखर पाठक असम में तैनात थे. उनका आकस्मिक निधन हो गया. चंद्रशेखर अपने पीछे अपनी धर्म पत्नी जानकी देवी, पुत्र पीयूष व माताजी को छोड़ दुनिया से विदा हो गए. उनका पार्थिव शरीर जब खटीमा उनके आवास लाया गया तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.
उधर तीन कुमाऊं रेजीमेंट के ही सेना के जवान विनोद चंद ट्यूमर की वजह से लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती थे. छह महीने से उनका इलाज चल रहा था. विनोद वर्तमान में 15 कुमाऊं रेजिमेंट में अटैच थे. डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. विनोद अपने पीछे पत्नी बबीता, पुत्र नितिन व जितेंद्र को छोड़ गए हैं.