उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में लाखों के नकली नोटों की खेप बरामद, यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार - काशीपुर समाचार

ड्रग्स के बाद उत्तराखंड में नकली नोटों के रैकेट भी सक्रिय हो गए हैं. काशीपुर पुलिस ने लाखों के नकली नोट बरामद किए हैं. नकली नोटों के साथ दो आरोपी भी पकड़े गए हैं.

kashipur news
काशीपुर समाचार

By

Published : May 5, 2023, 11:24 AM IST

काशीपुर: पुलिस ने लाखों के नकली नोटों की खेप और उपकरणों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों को पुराने ढेला पुल के पास सड़क किनारे से गिरफ्तार किया गया है.

काशीपुर में नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार: पकड़े गए दोनों अभियुक्त पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के रहने वाले हैं. अभियुक्तों के नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतमान सिंह निवासी बैराज कॉलोनी शक्तिनगर कोतवाली बिजनौर और बूटा सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी भोगपुर नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए जा रहे हैं. काशीपुर पुलिस आज दोपहर में इनकी गिरफ्तारी और नकली नोटों के रैकेट के बारे में खुलासा कर सकती है.

यूपी से उत्तराखंड में हो रही ड्रग्स की स्मगलिंग: दरअसल यूपी के बरेली और बिजनौर शहर नशीली दवाइयों, ड्रग्स और नकली नोटों के काले धंधे का प्रमुख अड्डा बन गए हैं. बरेली से जहां उत्तराखंड में ड्रग्स तस्कर नशे के रूप में जहर की स्मगलिंग कर रहे हैं, वहीं बिजनौर से नकली नोटों की तस्करी का मामला सामने आने के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया है. इससे आशंका हो गई है कि ड्रग्स के साथ नकली नोटों को खपाने के लिए उत्तराखंड को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने 445 अपराधियों की 175 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, 900 से ज्यादा भू माफिया पर हुई कार्रवाई

इससे पहले समय-समय पर यूपी के बड़े अपराधियों के उत्तराखंड में शरण लेकर छिपने की घटनाएं भी सामने आती रही हैं. बीते सालों में खालिस्तानी आतंकवादियों के ऊधमसिंह नगर जिले में छिपने के मामले भी सामने आए थे. खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल जब गिरफ्तार नहीं हुआ था, तब उसके भी उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका जताई गई थी. तब पुलिस ने उत्तराखंड के चार जिलों ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून और चंपावत में हाई अलर्ट भी जारी किया था. अब नकली नोटों की खेप की बरामदगी ने पुलिस का काम और बढ़ा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details