उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: नशे के इंजेक्शनों के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, भेजा जेल - नशे के इंजेक्शन

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नशे का कारोबार करने के वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 554 नशे के इंजेक्शन भी बरामद किया है.

नशे के इंजेक्शनों के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2019, 10:19 AM IST

रुद्रपुर: नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों भाई यूपी से नशीले इंजेक्शन खरीद कर उधम सिंह नगर जिले में सप्लाई करते थे. आरोपियों के कब्जे से 554 नशे के इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

दो सगे भाइयों से नशे के इंजेक्शन बरामद.

कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि कोतवाली पुलिस झा इंटर कालेज के पास से चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका. लेकिन पुलिस को देखकर दोनों ने भागने का प्रयास किया. जिससे बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया. तलाशी में दोनों के पास बैग में 554 इंजेक्शन बरामद हुए है.

पढ़ें- प्रदेश के 25 होनहारों को कराया जाएगा भारत भ्रमण, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने की घोषणा

एसएसआई भुवन जोशी के मुताबिक आरोपियों की बाइक को सीज कर दिया गया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details