उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाल से खटीमा ले आए चाइनीज मटर, गिरफ्तार हुए दो तस्कर - Two Chinese pea smugglers arrested

नेपाल से भारत में चाइनीज मटर की तस्करी हो रही है. एसएसबी ने मेलाघाट नेपाल बॉर्डर पर नेपाल से तस्करी कर खटीमा लाई जा रही चाइनीज मटर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
चाइनीज मटर सहित दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2020, 12:47 PM IST

खटीमा :उधम सिंह नगर जनपद से लगे नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 57 वीं वाहिनी व 49 वीं वाहिनी ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर खटीमा लाई जा रही चाइनीज मटर के चौंतीस कट्टे मेलाघाट गांव से लगे नेपाल बॉर्डर पर पकड़े हैं. एसएसबी ने सूचना पर मेलाघाट नेपाल बॉर्डर पर एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा. गाड़ी में 34 कट्टे चाइनीज मटर लदे थे. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

सीमांत क्षेत्र खटीमा से लगे नेपाल बॉर्डर पर एक बार फिर से एसएसबी के जवानों नेपाल से हो रही तस्करी को नाकाम किया है. एसएसबी ने खटीमा से लगी नेपाल सीमा पर एक पिकअप जीप से 34 कट्टे चाइनीज मटर के साथ दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही चाइनीज मटर की कीमत 1 लाख 70 हजार के करीब आंकी गई है.

ये भी पढ़ें : ये दिलों का मेल है, दो रस्सों की गांठ नहीं, किसान के प्रति आंख मूंद लेना अच्छी बात नहींः चीमा

57 वीं वाहिनी मेलाघाट एसएसबी के इंस्पेक्टर मनोहर लाल ने बताया कि चाइनीज मटर सहित पिकअप जीप व दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को एसएसबी द्वारा कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details