काशीपुर:पुलिस टीम ने गोवंश की तस्करी में लिफ्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से पुलिस को आरोपियों के पास से करीब डेढ़ कुंतल गोमांस समेत मांस काटने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने तस्करों पर गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
दरअसल, बांसफोड़ान पुलिस चौकी के इंचार्ज रविन्द्र सिंह बिष्ट को काली बस्ती में एक मकान में गोमांस होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे और छापेमारी कर गंगे बाबा मंगा बस्ती निवासी गुलफाम व उसके साथी इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से करीब डेढ़ कुंटल गोमांस बरामद हुआ.