उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेढ़ कुंतल गोमांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - गोमांस की तस्करी

काशीपुर में पुलिस टीम ने गोवंश की तस्करी में डेढ़ कुंतल गोमांस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

Breaking News

By

Published : Mar 19, 2021, 9:46 PM IST

काशीपुर:पुलिस टीम ने गोवंश की तस्करी में लिफ्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से पुलिस को आरोपियों के पास से करीब डेढ़ कुंतल गोमांस समेत मांस काटने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने तस्करों पर गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

दरअसल, बांसफोड़ान पुलिस चौकी के इंचार्ज रविन्द्र सिंह बिष्ट को काली बस्ती में एक मकान में गोमांस होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे और छापेमारी कर गंगे बाबा मंगा बस्ती निवासी गुलफाम व उसके साथी इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से करीब डेढ़ कुंटल गोमांस बरामद हुआ.

ये भी पढ़ेंःउपनल कर्मियों को कैबिनेट मंत्री का आश्वासन, कहा- जल्द होगा समस्या का समाधान

पुलिस ने दोनों आरोपियों का गोवंश संरक्षण अधिनियम में चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details