उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर, स्मैक भी हुई बरामद - Janta Farm Tiraha Sitarganj news

सितारगंज में दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 30 ग्राम से ज्यादा की स्मैक बरामद हुई है.

etv bharat
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2020, 8:17 PM IST

सितारगंज: जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने एक बार फिर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्करों के पास से पुलिस को 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़े गए दोनों तस्कर बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

दो तस्कर गिरफ्तार.

वहीं एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देश पर क्षेत्र में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस द्वारा जनता फार्म तिराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान आरोपियों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 30 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि तस्करों में एक का नाम जलील अहमद और दूसरे का मुनीश कश्यप है. ये जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़े:जब 'यमराज' ने दिया कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश, बताया- मानव जाति के लिए खतरा

बता दें की प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन खान ने बताया कि उनकी टीम लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक कर रही है. साथ ही तस्करों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details