काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत काशीपुर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से सैकड़ों की संख्या में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा व काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने आज बताया कि बीती शाम कोतवाली पुलिस संदिग्धों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी. कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के पीछे बाग में दो संदिग्ध व्यक्तियों को खड़ा देखा. शक होने पर पुलिस टीम जैसे ही युवकों के करीब पहुंची, तो दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को दोनों युवकों के पास से 136 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए.