उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, 120 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - crime news

नशे के खिलाफ पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में थाना पंतनगर और एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने दो तस्करों को नशे के 120 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है.

pantnagar
पुलिस ने नशे के दो तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 30, 2019, 9:10 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर थाना पुलिस और एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस को नशे के 120 इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिसन ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के रहने वाले हैं.

पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार.

पढ़ें-गबन के आरोपी को गिरफ्तार करने काशीपुर पहुंची मुंबई पुलिस

बता दें कि जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में उधम सिंह नगर की एंटी ड्रग टास्क फोर्स और थाना पंतनगर की टीम को कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने सिडकुल पंतनगर क्षेत्र से दो आरोपियों को नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पुसिस को नशे के 120 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एडडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, इन पकड़े गए दोनों आरोपियों में से समरेश निवासी वार्ड नम्बर 1 ट्रांजिट कैम्प का रहने वाला है जबकि, राकेश कुमार गोलमड़िया कृष्णा बिहार कॉलोनी निवासी है. ये दोनों ही आरोपी उत्तरप्रदेश से नशे की खेप लाकर रुद्रपुर में सप्लाई करते थे. दोनों आरोपियों को देररात सिडकुल की एक फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पंतनगर एसओ अशोक कुमार ने बताया कि कल देर रात टीम द्वारा नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों को जल्द जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details