उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: UP के दो तस्करों से 8 लाख की स्मैक बरामद, भेजे गए जेल - यूपी के दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर में एसओजी और पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 8 लाख की 77 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर यूपी के बरेली के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jun 5, 2022, 3:42 PM IST

रुद्रपुर:एसओजी और पुलिस टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 77 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा है. बरामद की गई स्मैक की कीमत 8 लाख रुपए बताई आंकी गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

पुलभट्टा थाना पुलिस के मुताबिक नशे का कारोबार करने वाले दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक टीम को सूचना मिल रही थी कि उत्तरप्रदेश से स्मैक की खेप लाई जा रही है, जिसपर टीम द्वारा रेलवे क्रॉसिंग पुल पर चेकिंग अभियान चलाया. तभी पुल के पास दो संदिग्ध आरोपी दिखाई दिए. शक होने पर जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 77 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें-विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-ससुर आधी रात को खटखटाता है दरवाजा

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार कश्यप उर्फ गुलशन और मोहमद शाहिद बताया है जो बरेली के बहेड़ी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया की वह स्मैक की खेप को शाहरुख से कम दामों में लाकर किच्छा, सिरौली और रुद्रपुर में ज्यादा दामों में बेचा करते थे. थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details