खटीमाःनेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों में एक महिला भी शामिल है. मौके पर आरोपियों के पास से शराब और स्मैक बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नेपाल सीमा पर स्थित झनकईया थाना पुलिस ने स्मैक व कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के पास से 3.40 ग्राम स्मैक और 40 पाउच अवैध कच्ची शराब मिला है. साथ ही 2150 रुपये भी बरामद हुआ है.