काशीपुर: लॉकडाउन के बीच उधम सिंह नगर के काशीपुर में सैकड़ों लोग फंस गये हैं. दूरदराज के क्षेत्रों से पैदल चलकर आ रहे शरणार्थियों के लिए काशीपुर नगर निगम आगे आया है. नगर निगम की तरफ से शिविरों के जरिए इन लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है.
कोरोना वायरस को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोग अन्य राज्यों में फंस गये हैं. जिसके बाद रोजी-रोटी का संकट गहराने के बाद कई लोग पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े. ऐसे ही दूरदराज के क्षेत्रों से पैदल चलकर पहुंचे शरणार्थियों को काशीपुर नगर निगम राहत पहुंचा रहा है.