उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल, हल्द्वानी रेफर - Two policemen injured in car collision in kashipur

काशीपुर में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो बाइक सवार दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

policemen
policemen

By

Published : Jun 23, 2021, 8:41 AM IST

काशीपुर:बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए. आसपास के लोगों ने मौके पर दोनों पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पुलिसकर्मी बाइक से कोतवाली की ओर जा रहे थे.

बता दें कि, उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर कोतवाली के दोराहा पुलिस चौकी में हरकिशन सिंह और दीपक कुमार बतौर कांस्टेबल तैनात हैं. दोनों पुलिसकर्मी बाइक से दोराहा पुलिस चौकी से बाजपुर कोतवाली की ओर जा रहे थे. तभी अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

जिससे दोनों पुलिसकर्मियों को काफी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि दीपक कुमार के पैर में गंभीर चोट आईं हैं. वहीं कांस्टेबल हरिकिशन सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं. जिसके लिए उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें:हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

बाजपुर कोतवाली के एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि दोनों ही पुलिसकर्मियों को हल्द्वानी के कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं स्विफ्ट कार के नंबर का पता लगा लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details