उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में जमीन विवाद में चली गोलियां, दो सगे भाइयों की मौत - घटना कोतवाली क्षेत्र के प्रीत नगर

two-people-shot-dead-in-a-land-dispute
two-people-shot-dead-in-a-land-dispute

By

Published : Jun 15, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 10:25 AM IST

16:55 June 15

रुद्रपुर में खेत के विवाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या की गई है.

रुद्रपुर में जमीन विवाद में चली गोलियां.

रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र के प्रीत नगर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलियां चली. इस दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में खेत की जुताई करते समय मेड को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान एक पक्ष ने पांच राउंड फायरिंग कर दी.

दो सगे भाइयों की गोली लगने से मौत की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ सिटी समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीम का गठन किया गया है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी का भाई उत्तराखंड पुलिस में तैनात है. 

पढ़ें-हल्द्वानी के कुकर्मी गुरु की जमकर हुई पिटाई, पॉक्सो में दर्ज हुआ मुकदमा

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मलसी गांव के प्रीत नगर में दोपहर को अपने खेत की जुताई करने के लिए गुरपेज सिंह और गुरकीर्तन सिंह गए हुए थे. इस दौरान पड़ोस के खेत मालिक पप्पू मिश्रा व उसके भाई से मेड को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. इसी बीच पप्पू मिश्रा ने लाइसेंसी बदूंक से पांच राउंड फायर झोंक दी, जिससे गुरपेज सिंह और गुरकीर्तन सिंह घायल हो गए. 

गोली लगने से एक भाई ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे भाई की हॉस्पिटल ले जाते हुए बीच रास्ते में मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. 

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मेड के विवाद में दो पक्षो में विवाद हो गया था, जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. परिजनों की तरफ से तहरीर आते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Jun 16, 2021, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details