रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत का मामला सामने आये हैं. पहला मामला मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है. दिनेशपुर के जयनगर में युवक मनीष रावत अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. उस दौरान रुद्रपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने एक के बाद एक दो वाहनों को टक्कर मारी दी.
टक्कर लगने से मनीष रावत घायल हो गया, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है और पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है. वहीं, दूसरा मामला पंतनगर थाना क्षेत्र का है. शांतिपुरी कोर्ट खर्रा नंबर 4 में एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.