उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: दो अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत - rudrapur road accident updates

उधम सिंह नगर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी. वहीं, पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गई.

rudrapur death in road accident
सड़क हादसों में दो की मौत.

By

Published : Jan 2, 2021, 4:45 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत का मामला सामने आये हैं. पहला मामला मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है. दिनेशपुर के जयनगर में युवक मनीष रावत अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. उस दौरान रुद्रपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने एक के बाद एक दो वाहनों को टक्कर मारी दी.

टक्कर लगने से मनीष रावत घायल हो गया, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है और पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है. वहीं, दूसरा मामला पंतनगर थाना क्षेत्र का है. शांतिपुरी कोर्ट खर्रा नंबर 4 में एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए BSF के जवान रंजीत सिंह, दिल्ली की गारद ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

बाइक पर सवार महिला शनिवार सुबह किच्छा से शांतिपुरी की ओर खेत में मजदूरी करने जा रही थी. इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महिला ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details