रुद्रपुर/रामनगर: कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में वन्यजीवों के आतंक से लोग काफी डरे हुए हैं. हाथी, बाघ और गुलदार आए दिन ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं. ताजा मामला रुद्रपुर के शांतिपुर और नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है. शांतिपुर में गुलदार ने जहां 54 साल के व्यक्ति पर हमला किया है तो वहीं, रामनगर में हाथी ने एक व्यक्ति को घायल किया है.
गुलदार के हमले में ग्रामीण घायल, वन विभाग की टीम जांच में जुटी - गुलदार का आतंक
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कुमाऊं में कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में गुलदार और हाथी जैसे जानवरों की धमक आए दिन देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी हाथी और गुलदार के हमले से दो लोग घायल हो गए.
गुलदार का आतंक: जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे नंदन सिंह कोरंगा निवासी शांतिपुर गौला किनारे खेत में फसल देखने गया था, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने नंदन सिंह पर झपटा मार दिया है. नंदन सिंह ने जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग खेतों की ओर भागे. भीड़ के देख गुलदार नंदन सिंह को छोड़कर गौला की तरफ भाग गया. गुलदार के हमले से नंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे ग्रामीणों ने शांतिपुर अस्पताल लेकर गए है, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नंदन सिंह को घर भेज दिया.
पढ़ें-मानसून में ज्यादा हिंसक और हमलावर हो रहे गुलदार, जाने इसके पीछे की बड़ी वजह?
बाइक सवार पर हाथी का हमला: रामनगर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज में बाइक सवार बुजुर्ग मोहन राम (68) पर हाथी ने हमला कर दिया. मोहन राम बाइक पर रामनगर से अपने घर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में आचनक हाथी आ धमका और उसने मोहन राम पर हमला कर दिया. मोहन राम ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे लोगों ने शोर शराबा किया तो हाथी जंगल की तरफ चला गया है. मोहन राम के हाथ की हड्डी टूटी है.