उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एनएच-74 पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Road accident in NH 74

एनएच-74 में बीती देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद से दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

एनएच 74 में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत.

By

Published : Sep 1, 2019, 7:49 PM IST

रुद्रपुर:नगर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में बीती रात एनएच 74 में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

एनएच 74 में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत.

बता दें कि दोनों सड़क हादसों में एक युवती और एक युवक की मौत हो गई. पहला मामला बीती रात 7 बजे के करीब का है. जहां शक्तिफार्म निवासी शंकर फर्नांडिस अपने घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था. तभी एनएच 74 पर राधा स्वामी सत्संग के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की मौत हो गई.

वहीं, दूसरा मामला भी किच्छा रोड राधा स्वामी सत्संग के पास का ही है. जहां एक युवती संजू बीती देर रात ड्यूटी कर पहाड़गंज की ओर लौट रही थी. तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युवती को टक्कर मार दी. हादसे के बाद राहगीरों ने घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे राममूर्ति अस्पताल रेफर किया गया. जहां ले जाते समय रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़े:गिरती GDP पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, प्रीतम बोले- विफल हुई सरकार

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनएच 74 पर सड़क में कमी होने के चलते हादसे होने की बात सामने आ रही है. जिसके चलते कार्यदायी संस्था के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details