उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में एक महिला और युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - रुद्रपुर में एक महिला और युवक की मौत

रुद्रपुर में संदिग्ध परस्थितियों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
रुद्रपुर में एक महिला और युवक की मौत

By

Published : Oct 1, 2022, 8:01 PM IST

रुद्रपुर:कोतवाली रुद्रपर और ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत (two people died in rudrapur) हो गई. महिला की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे मामले में युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है.

रुद्रपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई, जबकि एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की दो साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढे़ं-मर्डर के बाद पुलकित ने अंकिता को बताया था खुद की बच्ची, मजदूर का खुलासा

पुलिस ने बताया भूरारानी में रहने वाली एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं, ससुरालियों ने मृतका को दौरे पड़ने की बात कही है.

पढे़ं-Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

वहीं, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उसने सुसाइड नोट में खुद को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि उसने पिता को फोन कर सुसाइड करने की बात भी कही थी. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details