काशीपुर: रामनगर रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत - काशीपुर में सड़क हादसा
इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.
दो लोगों की मौत
पढ़ें-थराली: ट्यूशन पढ़ने गए दो बच्चे नदी में डूबे
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जिले के दारापुर गांव निवासी शिवम (20) अपने एक परिचित मुक्का (64) के साथ बाइक से कही जा रहा था. तभी रामनगर रोड पर बांके बिहारी पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में मुक्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम को लहुलुहान हालत में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.