खटीमाःएनएच 125 पर सड़ा सड़ीया गांव के पास कार और रोडवेज बस की जबरदस्त भिडंत हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि, घायल का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर सड़ा सड़ीया गांव के पास रोडवेज की बस और एक कार की टक्कर हो गई. जिससे कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंचाया. लेकिन तब तक घायल दो लोगों की मौत हो चुकी थी.