उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पांच लोगों को कुचला, दो की मौत, तीन गंभीर

यूपी के मिलक खानम थाना क्षेत्र में अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर चढ़ा दी. वहीं, आरोपियों का पीछा करने वाले कुछ बाइक सवार पर ट्रैक्टर चालक ने कुचलने का प्रयास किया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, तीन लोग घायल हुए हैं.

tractor trolley accident
ट्रैक्टर ट्रॉली

By

Published : Nov 27, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 8:54 PM IST

गदरपुरःमिलक थाना क्षेत्र में अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पांच लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उनका इलाज जारी है. उधर, इस घटना के बाद मृतक और घायल के परिजनों ने गदरपुर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

जानकारी देते गदरपुर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह.

जानकारी के मुताबिक, मिलक थाना क्षेत्र में अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर उत्तराखंड की सीमा में घुस गया. जहां पर पीछा कर रहे लोगों पर भी ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी. जिसमें उत्तराखंड और यूपी सीमा पर दो लोगों की मौत हो गई. घायलों की संख्या उत्तर प्रदेश में दो और उत्तराखंड में एक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःघात लगाकर गुलदार ने किया हमला, गार्ड के साहस ने भागने को किया मजबूर

वहीं, थानाध्यक्ष गदरपुर जसविंदर सिंह ने बताया कि यूपी के मिलक खानम थाना क्षेत्र में अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. जिसके बाद पीछा कर रहे कुछ बाइक सवार पर भी चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, तीन लोग घायल हुए हैं. ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details