रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली क्षेत्र में तूफान के कारण 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई पेड़ और विद्युत पोल धराशाई हो गए. जिससे जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. यही नहीं किसानों की बागवानी भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं, राजस्व विभाग क्षेत्रों में तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रही है.
रुद्रपुर के आसपास के क्षेत्रों में तूफान के कारण कई बिजली पोल टूट गए. जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. वहीं किच्छा तहसील क्षेत्र में कई पेड़ टूटने से यातायात बाधित रहा. तूफान में छत से कपड़े लेने गई किच्छा बढ़िया निवासी निन्दर कौर की दीवार गिरने से मौत हो गई. जबकि, उसकी बेटी को भी गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान हालत गंभीर होने के चलते उसे हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.