सितारगंज:सितारगंज के ग्राम मैनाझुन्डी में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक युवती और एक युवक शामिल हैं. मृतकों की पहचान जगदीश एवं अंजलि के रूप में हुई है, जो रिश्ते में जीजा-साली हैं.
बता दें कि, अपनी मां के साथ कीर्तन के भोग पर बहन के घर गई युवती और उसके जीजा की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. गांव के तैराक द्वारा दोनों के शव तालाब में होने की पुष्टि करने पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस व तहसीलदार परमेश्वरी लाल ने घटनास्थल पर पंहुचकर मौका मुआयना कर परिजनों से जानकारी एकत्र की. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर-11 निवासी अंजलि (22 वर्ष) अपनी मां के साथ निकटवर्ती ग्राम मैंनाझुन्डी निवासी अपनी बहन के घर गई थी. परिजनों के अनुसार अंजलि के जीजा जगदीश का गांव में तालाब का ठेका है. दोपहर के समय अंजलि जीजा के पास तालाब पर पहुंची. जिसके बाद जगदीश ने अपने पिता प्रेमराज को घर भेज दिया. काफी देर तक दोनों के घर पर नहीं लौटने पर परिजन उन्हें खोजते हुए तालाब पर पहुंचे. जहां युवती अंजलि की जैकेट तालाब के किनारे मिलने पर परिजनों को संदेह हुआ. जिस पर उन्होंने गांव के ही तैराक राहुल को तालाब में उतारा.