खटीमा: उत्तराखंड पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चल रही है. यही कारण है कि नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के खटीमा का है, जहां पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 12 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सितारगंज रोड पर दो लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर खटीमा पुलिस ने सितारगंज रोड पर बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों की जब तलाश ली गई तो उनके पास से 14 ग्राम स्मैक और 92 शीशी (जिममें नशे की गोलियां थी) बरामद हुई. इसके अलावा आरोपियों के पास 12 बोर का देशी तमंचा भी मिला.