रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने एक किलो अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास मिली अफीम की कीमत करीब एक लाख दस हजार रुपए बताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
रुद्रपुर में अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाकर करते थे सप्लाई - arrested with opium in Rudrapur
उत्तराखंड का कुमाऊं मंडल अवैध नशे का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले का है.
सीओ अभय कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात एसओजी टीम ब्लॉक तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी. तभी दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए. शक होने पर जब दोनों की तलाशी ली गई तो एक थैले से एक किलो 83 ग्राम अफीम बरामद हुई.
पढ़ें-पति ने कराया पत्नी का गैंगरेप! कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर मारने की कोशिश
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शोहेल निवासी सिरौली बरेली और विकास मसीह निवासी अलीगढ़ बरेली बताया. उनके द्वारा बताया गया कि अफीम को वे फतेहगंज बरेली निवासी सुनील से लेकर रुद्रपुर में सप्लाई करने आए हुए थे, लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.