काशीपुर: पुलिस टीम के साथ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देते हुए खनन क्षेत्र से डंपर लेकर भागने वाले आरोपी वाहन स्वामी और चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी और डंपर को भी बरामद कर लिया है.
बीत 28 दिसंबर को अजीतपुर खनन क्षेत्र में आईटीआई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर अभद्रता की थी. हमलावर पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए डंपर लेकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें:विशेष : धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में नौकरशाही की नाकामी
एसआई राकेश कठैत की तहरीर पर आईटीआई थाने में आरोपी डंपर स्वामी अमरजीत सिंह उर्फ विक्की और चालक तरसेम सिंह के खिलाफ धारा 332, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. एसआई मनोज देव ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी और डंपर को पुलिस ने बरामद कर लिया है.